15 March 2025
सीबीएसई 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं. 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 अप्रैल 2025 तक चलेंगी.
इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने उन छात्रों को बड़ी राहत दी है जिनका 15 मार्च को होली के त्योहार के चलते परीक्षा छूट गई है.
15 मार्च को सीबीएसई 12वीं हिंदी (कोर और ऐच्छिक) का पेपर आयोजित किया गया, लेकिन इससे पहले ही बोर्ड उन छात्रों के लिए दूसरा इंतजाम कर दिया है जो परीक्षा होली के चलते परीक्षा देने में असमर्थ थे.
दरअसल, इस साल देश के कुछ हिस्सों में होली का त्योहार 14 मार्च तो कुछ क्षेत्रों में 15 मार्च को भी मनाया गया. छात्र और अभिभावक चिंता में थे कि त्योहार की वजह से परीक्षा कैसे देंगे.
सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिस जारी कर सूचना दी थी कि 12वीं क्लास के जो छात्र होली की वजह से 15 मार्च को हिंदी का पेपर नहीं दे पाएंगे, वे बाद में परीक्षा दे सकते हैं.
बोर्ड की नीति के अनुसार, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए हर साल एक विशेष परीक्षा आयोजित की जाती है.
इसी तरह जो छात्र 15 मार्च को परीक्षा नहीं दे पाए हैं, उनके लिए स्पेशल एग्जाम आयोजित किया जाएगा. हालांकि बोर्ड ने अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि बोर्ड परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
Credit: Credit name