06 April 2024
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2024-25 सेशन के लिए 11वीं और 12वीं क्लास का एग्जाम पैटर्न बदलने का फैसला लिया है.
जो छात्र 204-25 11वीं-12वीं की परीक्षा देंगे उन्हें नए एग्जाम पैटर्न के तहत पढ़ाई करनी होगी. सीबीएसई ने छात्रों की रट्टामार की आदत को बदलने और कॉन्सेप्ट को समझने पर जोर देने के लिए पिछले एग्जाम पैटर्न में बदलाव किए हैं.
सीबीएसई ने फैसला लिया है कि परीक्षा में आने वाले लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर प्रश्नों को कम किया जाएगा.
इसकी जगह पेपर में कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रश्न ज्यादा जाएंगे यानी पेपर में MCQs प्रश्नों पर ज्यादा फोकस किया जाएगा. कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों में मल्टिपल चॉइस क्वेश्चन, केस-बेस्ड और सोर्स-बेस्ड इंटिग्रेटिड प्रश्न शामिल हैं.
अभी तक 11वीं और 12वीं की परीक्षाओं में 40 प्रतिशत प्रश्न कॉन्सेप्ट बेस्ड पूछे जाते थे लेकिन अब परीक्षा कॉन्सेप्ट बेस्ड प्रश्नों को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है.
वहीं, पेपर में 40 प्रतिशत लॉन्ग आंसर और शॉर्ट आंसर वाले प्रश्न आते थे जिन्हें अब घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया गया है.
सीबीएसई ने यह फैसला इसलिए लिया गया है ताकि छात्र रटने के बजाय कॉन्सेप्ट को समझने की कोशिश करें. लॉन्ग आंसर या शॉर्ट आंसर से अंक कमाने के चक्कर में छात्र बड़े-बड़े आंसर रट लेते हैं.
अगर पेपर में ऐसे प्रश्नों की संख्या कम कर दी जाएगी तो कॉम्पिटेंसी बेस्ड प्रश्नों का उत्तर देने के लिए छात्रों को विषय को अच्छे से समझना होगा.
इस एग्जाम फॉर्मेंट के रिजल्ट से यह भी साफ हो जाएगा कि छात्र विषय के कॉन्सेप्ट को कितना अच्छे से समझ पाए हैं.