By Aajtak.in Education
CBSE बोर्ड ने कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट शुक्रवार 12 मई को जारी कर दिए हैं.
रिजल्ट में दिल्ली के वसंत वैली स्कूल के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा. रिजल्ट जारी होते ही बच्चों के चेहरे खिल उठे.
स्कूल टॉप करने वाली दक्षायनी चंद्रा ने कहा कि उनकी मेहनत पूरा स्कूल जानता है. पॉलिटिकल साइंस उनका पसंदीदा सब्जेक्ट है.
वह आगे भी इसी स्ट्रीम में पढ़ाई कर डिप्लोमेसी में करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने 98.5 फीसदी नंबरों से एग्जाम पास किया है और अब CUET एग्जाम देंगी.
ह्यूमैनिटीज़ से 97.25 फीसदी नंबर लाने वाली अद्वैता सहगल ने कहा कि अच्छे नंबरों के लिए पूरे साल पढ़ाई करनी जरूरी होती है. वह आगे की पढ़ाई के लिए UK जाने वाली हैं.
सैव्या गुप्ता ने साइंस स्ट्रीम से 96 फीसदी नंबर स्कोर किए हैं. उन्होने भी कहा कि सिर्फ एग्जाम के समय पढ़ने के बजाय पूरे साल पढ़ाई जरूरी होती है.
अरनव गोयल ने कॉमर्स और ह्यूमैनिटीज़ स्ट्रीम से 97.5 प्रतिशत नंबर स्कोर किए हैं. उन्होंने कहा कि स्कूल से मिली तैयारी का बोर्ड एग्जाम का अहम रोल रहा.
बच्चों के रिजल्ट पर टीचर्स और हेड ऑफ स्कूल का चेहरा भी खिला उठा. उन्होंने बताया कि यह स्कूल का फॉर्मूला है कि पढ़ाई को बच्चों की रोज की आदत बनाया जाए.