CBSE बोर्ड के बड़े बदलाव, परीक्षा से पहले जान लें

14 Dec 2023

CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम्स की डेटशीट हाल ही में जारी की है. इस बार CBSE ने बोर्ड परीक्षाओं में कई बड़े बदलाव किए हैं. 

CBSE ने किए ये बड़े बदलाव

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये घोषणा की थी कि अब से बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार होंगी. ये बदलाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 और NCF के अंतर्गत आते हैं. 

छात्रों के पास साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का मौका है. इसके अलावा वो अपने दोनों अटैम्प्ट में से जिस एग्जाम में बेस्ट स्कोर है उसे चुन सकते हैं. 

जो स्टूडेंट्स स्पोर्ट्स और ओलम्पियाड में भाग ले रहे हैं और अगर किसी इवेंट की तारीख बोर्ड परीक्षा की डेट से क्लैश हो रही है तो उन छात्रों के लिए स्पेशल एग्जाम करवाए जाएंगे. हालांकि प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए ऐसा कोई प्रावधान नहीं है. 

अकाउंटेंसी विषय के लिए अलग से आंसर बुक नहीं होंगी. इस सब्जेक्ट की आंसर शीट के फॉर्मेट में भी बदलाव किए गए हैं.

साल 2024 के 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम में डिविजन, डिस्टिंक्शन और एग्रीगेट स्कोर नहीं दिए जाएंगे. इससे बच्चों में मेंटल प्रेशर कम होगा. 

CBSE ने सभी विषयों के ऑफिशियल सैम्पल पेपर्स अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं, जिन्हें आप डाउनलोड करके प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं.