02 April 2025
Credit: Credit Name
अगर UAE या दुबई के बारे में बात की जाए तो दिमाग में सबसे पहले शेख, उनके रहन-सहन और रहीसी दिमाग में आती है.
Credit: Pixabay
लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि UAE का सबसे अमीर शख्स कोई खेश नहीं, बल्कि Changpeng Zhao हैं.
Credit: Reuters
चांगपेंग झाओ को CZ के नाम से जाना जाता है.
Credit: Reuters
वे दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज, बिनेंस के संस्थापक और पूर्व सीईओ हैं.
Credit: Reuters
चीनी-कनाडाई कोडर ने वॉल स्ट्रीट के फ्लैश बॉयज़ के लिए हाई-फ़्रीक्वेंसी ट्रेडिंग सिस्टम बनाने में उनका ही योगदान है.
Credit: Reuters
झाओ ने 2017 में बिनेंस नामक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज की शुरुआत की और अब भी उसके पास इस एक्सचेंज का लगभग 90% हिस्सा और इसके BNB टोकन का बड़ा हिस्सा है.
Credit: Reuters
नवंबर 2023 में, झाओ ने अमेरिकी सरकार के साथ एक समझौते के तहत बिनेंस के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था.
Credit: Reuters
उन्हें एक प्रभावी एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग प्रोग्राम (धन शोधन को रोकने वाला कार्यक्रम) बनाए रखने में विफल रहने के लिए दोषी ठहराया गया था.
Credit: Reuters
इसके परिणामस्वरूप, उन्हें $50 मिलियन का जुर्माना भरना पड़ा और चार महीने जेल में रहना पड़ा था.
Credit: Reuters
Forbes के अनुसार, Changpeng Zhao की नेट वर्थ 63.4 बिलियन डॉलर है.
Credit: Reuters
आज वे दुनिया के सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट में 24वें स्थान पर है.
Credit: Reuters