देश के सशस्त्र बल अपने साहस और शौर्य के चलते हमारा सिर गर्व से ऊंचा करते हैं. इनके ध्वज ही हमारे शौर्य के प्रतीक हैं. आइये आपको बताते हैं हमारी सेनाएं और उनके ध्वजों के बारे में-
इसका ध्वज लाल रंग का है जिसमें बांई ओर ऊपर तिरंगा झंडा है और दांई ओर थल सेना का प्रतीक चिन्ह है. थल सेना का ध्येयवाक्य है- सेवा परमो धर्म:
थल सेना
नौसेना का ध्वज सफेद रंग का है जिसमें एक ओर तिरंगा और दूसरी ओर नौसेना के प्रतीक चिन्ह के तौर पर गहरे नीले रंग पर अशोक स्तम्भ अंकित है.
नौसेना
वायु सेना का ध्वज आसमानी नीले रंग का है. इसमें भी एक ओर देश का तिरंगा झंडा है जबकि दूसरी ओर वायु सेना का प्रतीक चिन्ह है.
वायु सेना
इसका ध्वज काले रंग का है जिसमें बीचों-बीच पर एनएसजी का प्रतीक चिन्ह है और इसका मोटो 'सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा' लिखा हुआ है.
राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड NSG
इसकी स्थापना 1963 में भारत-चीन युद्ध के बाद की गई थी. इसका ध्वज लाल रंग का है जिसके बीच में प्रतीक चिन्ह और मोटो 'सेवा-सुरक्षा-बंधुत्व' होता है.
सशस्त्र सीमा बल SSB
इसे वर्ष 1965 में भारत-पाक युद्ध के बाद बनाया गया था. इसका ध्वज गहरे लाल और गहरे नीले रंग का है जिसके बीचों बीच इसका मोटो और प्रतीक चिन्ह अंकित हैं.
सीमा सुरक्षा बल BSF
भारतीय सशस्त्र बल में थल सेना, नौसेना और एयर फोर्स शामिल हैं. इसके ध्वज में लाल, गहरा नीला और आसमानी नीला रंग है जो वास्तव में तीनों सेनाओं को प्रदर्शित करता है.