19 Sep 2024
आजकल पार्ट टाइम जॉब करने का ट्रेंड काफी बढ़ा गया है, खासकर स्टूडेंट थोड़े बहुत पैसे कमाने के लिए कॉलेज के बाद छोटा-मोटा काम करते हैं.
इसी तरह एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स पढ़ाई के साथ-साथ अपना पार्ट टाइम बिजनेस भी कर रहा है.
दरअसल, जब फूड ब्लॉगर चेन्नई की सड़कों पर स्ट्रीट फूड खाने निकला तो उसे फ्राइड चिकन का एक ठेला मिला.
Credit: Chris Lewis Facebook Account
व्लॉगर क्रिस्टोफर लुईस ने जब फ्राइड चिकन वाले से उसके बारे में पूछा तो उसकी बातें सुनकर वह भी शॉक्ड रह जाते हैं.
दुकानदार उसे बताता है कि वह ठेला लगाने के साथ-साथ अपनी पीएचडी की पढ़ाई भी कर रहा है. व्लॉगर पूछता है कि वह किस चीज में पीएचडी कर रहा है?
Credit: Chris Lewis Facebook Account
जिस पर शख्स उसे बताता है कि वह बायोटेक्नोलॉजी में पीएचडी कर रहा है और उसके द्वारा की गई रिसर्च गूगल पर भी मौजूद है.
Credit: Chris Lewis Facebook Account
पीएचडी स्कॉलर अपना नाम तारु रयान बताता है, जो एसआरएम यूनिवर्सिटी से पीएचडी की पढ़ाई कर रहा है.
Credit: Chris Lewis Facebook Account
फेसबुक पर पोस्ट की गई इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से अधिक व्यूज और लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
यूजर्स दुकानदार के जज्बे की तारीफ करते हुए कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Credit: Chris Lewis Facebook Account
एक यूजर ने लिखा- मुझे नहीं पता कि इस तरह की चीजें मुझे भावुक क्यों कर देती हैं.