19 November 2024
Credit: Pexels
डाइटिंग एक हद तक जिस तरह इंसानों के शरीर को फायदा पहुंचाती है, उसी तरह मुर्गियों के सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. जान लें कि पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों को भी डाइटिंग कराई जाती है.
Credit: Pexels
किसान तक की रिपोर्ट के मुताबिक, पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों के वजन पर खास ध्यान दिया जाता है. क्योंकि ऐसा नहीं किया तो मुर्गियों की जान जोखिम में आ जाती है. जानते हैं कैसे कराई जाती है मुर्गियों को डायटिंग?
Credit: Pexels
मुर्गियों को समय-समय पर जरूरत के हिसाब से डाइटिंग कराई जाती है. मुर्गियों के लिए एक डाइट प्लान भी बनाया जाता है.
Credit: Pexels
ये सब होता है मुर्गियों से हर रोज एक साबुत अंडा लेने और उनकी जान बचाने के लिए. इसलिए अंडे देने वाली मुर्गी को बहुत ही नापतौल के साथ दाना खाने को दिया जाता है.
Credit: Pexels
जैसे ही लगता है कि किसी मुर्गी का वजन बढ़ रहा है तो उसे दूसरी मुर्गियों से अलग रखकर दाना खिलाया जाता है.
Credit: Pexels
एक्सपर्ट के मुताबिक अंडा देने वाली मुर्गी का वजन तय है. मुर्गी ने एक हफ्ते पहले अंडा देना शुरू किया है या उसे अंडा देते हुए एक साल हो गया है, उसका वजन इधर से उधर नहीं होना चाहिए.
Credit: Pexels
अगर आप चाहते हैं कि मुर्गी बिना किसी परेशानी के अंडा देती रहे तो उसका वजन हमेशा 13 सौ ग्राम से लेकर 17 सौ ग्राम के बीच ही रहना चाहिए.
Credit: Pexels
अगर 17 सौ ग्राम के बाद मुर्गी का वजन 50-100 ग्राम भी बढ़ा तो मुर्गी के शरीर में चर्बी बढ़ने लगेगी.
Credit: Pexels
ज्यादा वजन होने से मुर्गी की ओवरी पर भी चर्बी बढ़ने लगती है. इसके चलते मुर्गी को अंडा देने में परेशानी होती है. इतना ही नहीं कई बार तो अंडा फंस जाता है.
Credit: Pexels
कभी-कभी अंडा मुर्गी के शरीर में फंसकर अंदर टूट भी जाता है. इससे मुर्गी की मौत तक हो जाती है. लेयर बर्ड मुर्गी साल के 365 दिन में से 285 से लेकर 310 तक अंडे देती है.
Credit: Pexels
सर्दियों के मौसम में लेयर मुर्गी 105 ग्राम तक दाना खाती है. सर्दियों में मुर्गी पानी कम पीती है इसलिए पांच ग्राम तक दाना ज्यादा देना चाहिए. वहीं गर्मियों में मुर्गियों को 100 ग्राम दाना दिया जाता है.
Credit: Pexels