10 April 2024
लोकसभा चुनाव 2024 की जिम्मेदारी संभाल रहे मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को Z सिक्योरिटी मिली है.
राजीव कुमार को गृह मंत्रालय ने सुरक्षा मुहैया कराई है. उन्हें MHA की तरफ से सुरक्षा दी गई. यह बड़ा फैसला IB की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है.
आइए जानते हैं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, इससे पहले किन पदों पर काम कर चुके हैं.
Picture- PTI
राजीव कुमार ने बिहार-झारखंड कैडर 1984 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक IAS अधिकारी हैं.
Picture- PTI
उन्होंने 36 साल प्रशासनिक सेवाओं में काम किया और फरवरी 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे. 1 सितंबर 2020 को वे चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) रूप में भारत के चुनाव आयोग में शामिल हुए थे.
वे लोक उद्यम चयन बोर्ड (Public Enterprises Selection Board या PESB) के अध्यक्ष रहे हैं.
राजीव कुमार ने भारत सरकार फाइनेंशियल सर्विस में फाइनेंस सेकेरेट्री कम सेकेरेट्री के पद के अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI),एसबीआई, नाबार्ड में केंद्रीय बोर्ड के निदेशक के रूप में भी काम किया है.
इसके अलावा राजीव कुमार, आर्थिक खुफिया परिषद (Economic Intelligence Council या EIC) के सदस्य, वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (FSDC) के सदस्य भी रह चुके हैं.
उन्होंने बैंक बोर्ड ब्यूरो (BBB) का सदस्य और फाइनेंशियल सेक्टर रेगुलेटरी अपॉइंटमेंट्स सर्च कमेटी (FSRASC) के अलावा ऐसे कई अन्य बोर्डों और समितियों में रहकर सेवा दी है.
राजीव कुमार की शिक्षा की बात करें तो उनके पास बीएससी, एलएलबी, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) और पब्लिक पॉलिसी एंड सस्टेनेबिलिटी में मास्टर डिग्री प्राप्त की है.