कश्मीर पर सबसे भारी ये 40 दिन, जानें क्या होता चिल्लई कलां

21 Dec 2023

Credit: PTI

चिल्लई कलां एक फारसी शब्द है, जिसका अर्थ 'बड़ी सर्दी' है. यह हर साल 21 दिसंबर से 29 जनवरी तक कश्मीर में सबसे कठोर सर्दियों वाले दिन होते हैं.

Chillai Kalan

Credit: PTI

ये 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि है. इस दौरान शीत लहर चलती है और तापमान इतने नीचे चला जाता है कि डल झील सहित जल निकाय जम जाते हैं. हर तरह बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है. 

Chillai Kalan

Credit: PTI

इस समय कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला जाता है. इस दौर में बर्फ से ढके पहाड़, मैदान और सफेद दिखने वाले चिनार के पेड़ पूरे इलाके को एक नई भव्यता से भर देते हैं.

Chillai Kalan

Credit: PTI

'चिल्लई-कलां' की शुरुआत 21 दिसंबर से होती है और 31 जनवरी को यह समाप्त होगा. इसके बाद 20 दिन की लंबी चिल्लाई खुर्द (छोटी सर्दी) होती है जो 30 जनवरी से 18 फरवरी (Chillai Baccha) तक होती है.

Chillai Kalan

Credit: PTI

इसके बाद 10 दिनों तक चलने वाली चिल्लई बच्चा (बेबी कोल्ड) अवधि जो 19 फरवरी से 28 फरवरी तक होती है.

Chillai Kalan

Credit: PTI