26 Sep 2024
लेबनान में हुए पेजर अटैक के बाद दुनियाभर की खुफिया एजेंसियों की बात की जा रही है.
Credit: META AI
सबसे ज्यादा बात मोसाद की हो रही है, लेकिन माना जाता है कि चीन की खुफिया एजेंसी भी काफी खतरनाक है.
Credit: Pixabay
चीन की तीन खुफिया एजेंसी हैं, जिसमें एक पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA), एक मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट सिक्योरिटी (MSS) और एक मिनिस्ट्री ऑफ पब्लिक सिक्योरिटी (MPS) है.
Credit: META AI
इसमें PLA वैसे तो आर्मी है, लेकिन ये जासूसी भी करवाती है. इसके अलावा रॉ की तरह MSS है और MPS इसका फोकस चीन के अंदर ही रहता है.
Credit: META AI
जासूसी की वजह ये भी है कि उन्हें ये भी पता करना होता है कि कहीं कोई सत्ता परिवर्तन का प्लान तो नहीं कर रहा. क्योंकि वहां सत्ता एक पार्टी में केंद्रित है.
Credit: META AI
एमएसएस के पास किसी भी विदेशी या घरेलू व्यक्ति या संस्थानों पर निगरानी और जांच करने की व्यापक शक्तियां हैं.
Credit: META AI
साथ ही यहां की खुफिया एजेंसियों के पास कई तरह के आदेश देने की शक्तियां और 15 दिनों तक प्रशासनिक हिरासत में ले सकती हैं.
Credit: META AI
साथ ही ये काफी सीक्रेट रुप से रहती है और इससे जुड़ी कम ही जानकारी सामने आती हैं. भारत में भी पिछले कुछ सालों में दिल्ली के मजनूं के टीला से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जो चीनी खुफिया एजेंसी के लिए काम कर रहे थे.