23 Jan 2025
अक्सर डॉलर के रेट चर्चा का विषय बने रहते हैं. इनमें होने वाले बदलाव कई बार हेडलाइंस का हिस्सा भी बनते हैं.
Credit: Pixabay
डॉलर के रेट के बारे में आप भी अपडेट रहते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन की करेंसी के सामने भारत की करेंसी कितनी मजबूत है.
Credit: Pixabay
अगर डॉलर की बात करें तो आज (23 जनवरी) डॉलर की रेट 86.47 रुपये है यानी एक डॉलर 86.47 रुपये के बराबर है.
Credit: Pixabay
पहले तो आपको बता दें कि चीन की करेंसी डॉलर से ज्यादा मजबूत नहीं है, लेकिन भारत से ज्यादा मजबूत है.
Credit: Pixabay
चीन की करेंसी का नाम युआन है, जिसकी रेट भारतीय मुद्रा से 10 गुना से ज्यादा है.
Credit: Pixabay
अगर आज की बात करें तो आज चीनी युआन और भारतीय करेंसी की रेट 11.87 है. यानी भारत के 11.87 रुपये चीन के एक युआन के बराबर है.
Credit: Pixabay
चीन की मुद्रा को चीनी रेनमिनबी भी कहा जाता है. इसमें भी कई यूनिट हैं, जिनमें झाओ,फेन आदि शामिल है.
Credit: Pixabay