डॉलर का तो पता है... मगर कितने रुपये के बराबर है चीन का एक युआन?

23 Jan 2025

अक्सर डॉलर के रेट चर्चा का विषय बने रहते हैं. इनमें होने वाले बदलाव कई बार हेडलाइंस का हिस्सा भी बनते हैं.

Credit: Pixabay

डॉलर के रेट के बारे में आप भी अपडेट रहते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन की करेंसी के सामने भारत की करेंसी कितनी मजबूत है.

Credit: Pixabay

अगर डॉलर की बात करें तो आज (23 जनवरी) डॉलर की रेट 86.47 रुपये है यानी एक डॉलर 86.47 रुपये के बराबर है. 

Credit: Pixabay

पहले तो आपको बता दें कि चीन की करेंसी डॉलर से ज्यादा मजबूत नहीं है, लेकिन भारत से ज्यादा मजबूत है. 

Credit: Pixabay

चीन की करेंसी का नाम युआन है, जिसकी रेट भारतीय मुद्रा से 10 गुना से ज्यादा है. 

Credit: Pixabay

अगर आज की बात करें तो आज चीनी युआन और भारतीय करेंसी की रेट 11.87 है. यानी भारत के 11.87 रुपये चीन के एक युआन के बराबर है. 

Credit: Pixabay

चीन की मुद्रा को चीनी रेनमिनबी भी कहा जाता है. इसमें भी कई यूनिट हैं, जिनमें झाओ,फेन आदि शामिल है.

Credit: Pixabay