चॉकलेट डे क्यों मनाया जाता है? जानें इतिहास और महत्व
By Aajtak.in
08 February, 2023
वैलेंटाइन वीक में तीसरे दिन यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है.
वैलेंटाइन वीक की शुरुआत में इस दिन कड़वी चीज पी जाती थी.
16वीं शताब्दी तक चॉकलेट कड़वी ही होती थी.
साल 1519 स्पेनिश खोजकर्ता हर्नान कोर्टेस ने स्वाद बेहतर करने के लिए चॉकलेट में वनीला, चीनी और दालचीनी मिला दी थी.
पहली बार 7 जुलाई 1550 को यूरोप में चॉकलेट डे मनाया गया था, जिसे वर्ल्ड चॉकलेट डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.
बाद में, अपने पार्टनर के साथ खुशी सेलिब्रेट करने लिए चॉकलेट डे मनाया जाने लगा.
कोको बीन्स के फायदों की वजह से भी लोग एक दूसरे को गिफ्ट के तौर पर चॉकलेट देते हैं.
ये भी देखें
CA Intermediate Result: हैदराबाद की दीपांशी ने किया टॉप, ये रही पूरी टॉपर्स लिस्ट
AUS क्रिकेट टीम मैदान में पीली जर्सी ही क्यों पहनती है? खास वजह से चुना गया ये रंग
एक्ट्रेस, मॉडल, लेक्चरर और Best Selling Author...जानें क्या-क्या करती हैं Elon Musk की मां
दुबई स्टेडियम को क्यों कहते हैं रिंग ऑफ फायर? जहां हो रहा IND-AUS सेमीफाइनल