आज क्रिसमस के मौके पर हम आपके लिए एक ऑप्टिकल इल्यूजन गेम लाए हैं, जिसमें आपको सिर्फ 10 सेकंड में तस्वीर में छिपे सांता क्लॉज को खोजना है.
Image: Freepik
तस्वीर में आपके सामने एक गिफ्ट शॉप है, जिसमें गिफ्ट आइटम्स, पांडा, की-रिंग और बैग्स नजर आ रहे हैं. इन्हीं के बीच एक सांता क्लॉज छिपा हुआ है.
क्या आपको सांता क्लॉज दिखा, अगर हां तो इसका मतलब आपकी नजरें बहुत तेज हैं और अगर नहीं दिखा तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस चैलेंज को पूरा करने में हम आपकी मदद करेंगे.
Image: Freepik
आइए जानते इस क्रिसमस ऑप्टिकल इल्यूजन का जवाब, जो बताएगा कि आपकी चीजों को खोजने की क्षमता कितनी तेज है.
पहली नजर में तस्वीर को देखने पर ऐसा लगता है कि इसमें कहीं भी सांता क्लॉज नहीं है क्योंकि उसे बेहद ही चालाकी से फोटो में छिपाया गया है.
हालांकि, जब आप ध्यान से तस्वीर को देखेंगे तो आपको अपने बिल्कुल सामने सांता क्लॉज नजर आएगा.
इस फोटो में जो पांडा रखा है उसके आगे लाल रंग के स्टफ टॉय रखे हुए हैं. इन्हीं स्टफ टॉय के बीच में आपको सांता क्लॉज नजर आएगा.