13 Sep 2024
सिगरेट पीने के बाद बट्स को फेंक दिया जाता है. अनुमान है दुनियाभर में हर साल करीब 4.5 ट्रिलियन यानी 4.5 लाख करोड़ सिगरेट बट्स फेंके जाते हैं.
Credit: Pixabay
भारत में हर साल करीब 26,454 टन कूड़ा सिगरेट बट से इकट्ठा होता है. सिगरेट पीने के बाद जो फिल्टर बचता है वह भी पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाता है.
Credit: Pixabay
ऐसे में नोएडा की कोड एफर्ट कंपनीन ने इन्हीं सिगरेट फिल्टर को रिसाइकल करने के लिए कमाल का आइडिया निकाला था.
Credit: Pixabay
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कंपनी सड़कों से सिगरेट बट्स इकट्ठा करके इन्हें साफ करके तकिए और सॉफ्ट टॉयज बनाती है.
Credit: Pixabay
यही नहीं, सिगरेट बट्स के ऊपर जो पेपर होता है इसे भिगोकर साफ करके सुखाकर जालीदार पेपर बना दिया जाता है.
इस पेपर में फिर कैमिकल मिलाया जाता है और यह मच्छर को भगाने के काम आते हैं.
Credit: Getty
एक किलोग्राम फाइबर उत्पादन के लिए लगभग 2,500 बट्स की आवश्यकता होती है.
Credit: Pixabay
सिगेरट के बट्स को रिसाइकल करने का यह आइडिया कमाल का है, इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोका जा सकता है.
Credit: Getty Images
हम सिगरेट पीने को प्रोत्साहित नहीं करते, क्योंकि यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है. धूम्रपान से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं और बीमारियां हो सकती हैं.
Credit: Getty Images