CISF की पहली महिला DG बनीं IPS नीना सिंह के बारे में जानिए

30 Dec 2023

साल 1969 में गठित हुए CISF की कमान पुरुष अधिकारी ही संभाल रहे थे लेकिन अब नीना सिंह रिटारमेंट (31 जुलाई 2024) तक सीआईएसएफ चीफ होंगी.

CISF की डायरेक्टर जनरल नियुक्ति हुईं नीना सिंह राजस्थान कैडर की 1989 बैच की IPS ऑफिसर हैं. इससे पहले वे सीआईएसएफ की अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) पद पर थीं.

बिहार के पटना की रहने वाली नीना सिंह की स्कूलिंग पटना से हुई है. इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) और अमेरिका से हार्वड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.

वे नोबेल प्राइज विनर अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ दो रिसर्च पेपर भी लिख चुकी हैं. वे केंद्र सरकार में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

आईपीएस नीना सिंह ने साल 2000 में राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के पद पर थीं, जहां उन्होंने महिलाओं के लिए आउटरीच अभियान चलाया था.

इसमें आयोग के सदस्यों को अलग-अलग जिलों में जाकर महिलाओं से संपर्क करके उनकी परेशानियों को सुनने और उनकी समस्या का सुलझाने का काम सौंपा था.

उन्होंने साल 2013 में CBI में संयुक्त निदेशक के रूप में जॉइन किया था, जहां 2018 तक उन्होंने बैंक फ्रॉड, भ्रष्टाचार, आर्धिक आपराधों और कई हाई-प्रोफाइल केसों पर भी काम किया है. 

एक रिपोर्ट के अनुसार IPS नीना सिंह ने शीना बोरा हत्याकांड, जिया खान सुसाइड और नीरव मोदी पीएनबी घोटाला मामलों की जांच का हिस्सा रही हैं.

उन्हें साल 2022 में अति उतकृष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है.