10वीं-12वीें टॉपर्स को 1 से 3 लाख रुपये, लैपटॉप और स्मार्टफोन देगी ये राज्य सरकार

14 Sept 2024

Credit: Meta AI

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अभी पांच से छह महीने बाकी हैं. छात्र परीक्षा तैयारी में जुटे हैं. इस दौरान छात्रों को मोटिवेट करने के लिए झारखंड सरकार ने बड़ा फैसला किया है.

Credit: Meta AI

झारखंड सरकार ने पिछले वर्षों 2023 और 2024 में हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का फैसला लिया है.

Credit: Meta AI

इससे आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में उत्साह बढ़ेगा और मोटिवेट होंगे.

Credit: Meta AI

झारखंड सरकार 2023 व 2024 में 10वीं-12वीं के 97 टॉपर्स को एक लाख रुपये से तीन लाख रुपये तक की नगद राशि, लैपटॉप और स्मार्टफोन से सम्मानित करेगी.

Credit: Meta AI

राज्य सरकार ने JAC, CISCE और CBSE के स्टेट टॉपर्स को क्रमशः तीन लाख रुपये, दो लाख रुपये, और एक लाख रुपये देने की घोषणा की है.

Credit: Meta AI

इसके अलावा उन्हें 60 हजार रुपये तक का लैपटॉप और 20 हजार रुपये तक का स्मार्टफोन भी दिया जाएगा.

Credit: Meta AI

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री वैद्यनाथ राम इस समारोह में टॉपर्स को सम्मानित करेंगे. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के पास भेजा है.

Credit: Meta AI

हालांकि अभी समारोह की तारीख तय नहीं हुए है. टॉपर्स और उनके अभिभावकों को जल्द ही इसके बारे में सूचित कर दिया जाएगा.

Credit: Meta AI

2023 में तीनों बोर्ड से 54 विद्यार्थियों ने 10वीं-12वीं में टॉप थ्री स्थान हासिल किया था. वहीं 2024 में तीनों बोर्ड के 43 विद्यार्थी पहले तीन स्थान पर आए थे.

Credit: Meta AI