3 Oct 2024
Credit: AI जनरेटेड फोटो
NCERT ने 12वीं क्लास के रिजल्ट को लेकर नया इवैल्यूएशन मॉडल प्रस्तावित किया है, जिसके बाद से इस नए मॉडल की काफी चर्चा हो रही है.
नए प्रस्तावित इवैल्यूएशन मॉडल में वोकेशनल और स्किल बेस्ड ट्रेनिंग पर अधिक जोर देने की बात कही गई है. साथ ही 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिए पिछले चार साल का रिकॉर्ड देखा जाएगा.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
नए प्रस्तावित बदलाव के अनुसार अब 12वीं के रिजल्ट में 9वीं से 11वीं तक के नंबरों को शामिल किया जाएगा.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
ये सभी जानकारी बोर्ड द्वारा जारी की गई "Establishing Equivalence across Education Boards" शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में दी गई है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
ये रिपोर्ट NCERT के तहत आने वाले रेगुलेटरी सेंटर PARAKH ने शिक्षा मंत्रालय को सौंपी है. रिपोर्ट सभी बोर्डों के लिए स्टैंडर्ड असेसमेंट की बात पर ज़ोर देती है.
Credit: AI जनरेटेड फोटो
NCERT की रिपोर्ट में प्रस्ताव दिया गया है कि नए इवैल्यूएशन मॉडल में क्लास 12वीं के बोर्ड रिजल्ट में क्लास 11वीं के नंबर का 25 प्रतिशत वेटेज होगा.
Credit: Credit name
वहीं 10वीं के नंबर को 20 प्रतिशत और 9वीं के नंबरों को 15 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा. बचे 40 फीसदी नंबर 12वीं क्लास के होंगे.
Credit: Credit name
रिपोर्ट में बताया गया है कि इवैल्यूएशन को फॉर्मेटिव (रचनात्मक मूल्यांकन) और समेटिव (योगात्मक मूल्यांकन) में बांटा गया है. 9वीं के नंबरों को 70 फीसदी फॉर्मेटिव और 30 फीसदी समेटिव में बांटा गया है.
Credit: Credit name
10वीं में दोनों को 50-50 फीसदी वेटेज दिया जाएगा. क्लास 11वीं में 40 फीसदी असेसमेंट फॉर्मेटिव होगा और 60 फीसदी समेटिव. वहीं 12वीं क्लास में 30 फीसदी फॉर्मेटिव और 70 फीसदी समेटिव असेसमेंट होगा.
Credit: Credit name
नए इवैल्यूएशन मॉडल के तहत क्लास 9वीं से 12वीं के स्टूडेंट्स को क्रेडिट बेस्ड सिस्टम के तहत क्रेडिट कमाने होंगे.
Credit: Credit name
9वीं और 10वीं के स्टूडेंट्स को 40 में से 32 क्रेडिट स्कोर करने होंगे. वहीं 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को 44 में से 36 क्रेडिट बनाने होंगे.
Credit: Credit name