Classy और Sophisticated लोगों में होती हैं ये आदतें, जानें आपमें कितनी

06 Sep 2024

Credit: Freepik

जब Classy और Sophisticated इंसान की बात आती है तो कॉन्फिडेंस से भरपूर शख्स नजरों के सामने आता है लेकिन इसके अलावा भी उसमें कई चीजें होती हैं. आइये जानते हैं.

Credit: Freepik

जब बात एक Sophisticated इंसान की हो तो एक सुंदर मुस्कान से बढ़कर कुछ भी नहीं है. ये एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना आप कभी नहीं रह सकते. आपकी मुस्कान ऐसी हो कि आपके बिना  बोले भी लोग आपकी तरफ आकर्षित हों.

Genuine smile

Credit: Freepik

एक सुंदर Posture आपको बेहतर महसूस कराता है और जब आप अच्छा महसूस करते हैं, तो यह आपके व्यवहार और व्यक्तित्व के हर पहलू में छा जाता है. अपने कंधों और रीढ़ की हड्डी को सही करके बैठने या खड़े होने से आपका सिर अपने आप ऊपर उठ जाता है और आपको एक आत्मविश्वासी रूप मिलता है.

Good posture

Credit: Freepik

Excellent etiquette से मतबल टेबल पर क्लासी ढंग से कॉफी पीना ही नहीं है बल्कि दूसरों के साथ हमारा व्यवहार भी है. ये वो अनकहे नियम हैं, जिनमें हमारा दूसरों के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार और शालीनता से व्यवहार करना है.

Excellent etiquette

Credit: Freepik

अगर आप किसी से बात करते हुए उसे छू रहे हैं तो आपको Sophisticated नहीं कहा जा सकता. हालांकि, कोई कठिन समय से गुज़र रहा है और अपना अनुभव आपके साथ साझा करना चाहता है, तो उनके कंधे को छूना सहानुभूति और गर्मजोशी दर्शाता है.

Not touchy-feely

Credit: Freepik

किसी से बात करते समय आवाज का उचित स्वर और ताल बनाए रखना बेहद जरूरी है. ऐसे लोग बोलते हुए जल्दबाजी नहीं करते और आप बातचीत पर हावी नहीं होते व सोच समझकर बोलते हैं.

Speak slowly

Credit: Freepik

जिन लोगों को सुसंस्कृत और उत्तम दर्जे का माना जाता है, वे खुली हथेलियों के साथ आराम से हाथ के इशारे करते हैं. जब आप किसी से बात करें तो अपनी बाहों को क्रॉस न करें और अपनी उंगलियां न उठाएं, क्योंकि यह एक "हमला करने वाला" इशारा है.

Palms open

Credit: Freepik

आपकी बॉडी लेंग्वेज में सकारात्मकता और आत्मविश्वास होना चाहिए. जब आप मजबूत और आत्मविश्वास महसूस करते हैं तो यह आपके व्यवहार के हर पहलू पर असर डालता है.

Positive and confident

Credit: Freepik