हमारे आस-पास ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो मीठा बनकर कब हमारी पींठ में छुरा भौंक जाएं या कब हमारा फायदा उठा लें पता ही नहीं चलता.
ऐसे लोग हमारे दोस्त भी बने रहते हैं चालाकी से सारा काम निकलवा लेते हैं. ऐसे लोगों को पहचानना मुश्किल होता है.
हम आपके लिए कुछ ऐसे साइकोलॉजिकल टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप पता लगा लेंगे कि कौन-सा इंसान हर बात में चालाकी करता है. आइए जानते हैं-
Credit: Freepik
ऐसे लोग बहुत मेन्यूपुलेटिव होते हैं और चापलूसी करने में आगे रहते हैं. अगर कोई आपकी लगातार चापलूसी करे तो समझ जाएं कि वह व्यक्ति चालाकी से अपना फायदा निकलवाना चाहता है.
Credit: Freepik
ऐसे लोग हमेशा आपका भरोसा जीतने की कोशिश करेंगे साथ ही हमेशा आपसे जरूरत से ज्यादा फ्रैंडली रहेंगे. अगर कोई ऐसा है तो उसके व्यवहार को समझने और परखने की कोशिश करें.
चालाक लोग अधिकतर सच को तो़ड़ते-मरोड़ते नजर आएंगे. साथ ही आप इन्हें कई बार झूठ बोलते भी देख सकते हैं.
Credit: Pexeks
ऐसे लोगों के लिए आपको मन में मिकस्ड फीलिंग हो सकती हैं. सब देखने और जानने के बाद भी आपको लगेगा कि ऐसा नहीं हो सकता यह तो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है.
Credit: Freepik
जब आप इन लोगों के अनुसार नहीं चलते या इनकी सच्चाई सामने लाने लगते हैं तो यह डॉमिनेटिंग और कंट्रोलिंग हो जाते हैं.
Credit: Freepik
ऐसे लोग आपको हर चीज को लेकर बताएंगे कि क्या गलता है और क्या सही. साथ ही आपको भ्रमित करने की कोशिश भी करेंगे. सामने वालों की बातों में आने से अच्छा है कि चीजों को लेकर खुदका नजरिया भी ढूढ़ें.
Credit: Pexels
अगर आप एक बार ऐसे लोगों की बातों में आ जाएं या कहें तो मैन्यूपुलेट हो जाएं तो करियर, रिश्ते, आपका सामाजिक जीवन पर बुरा असर पड़ सकता है क्योंकि चीजें आप फिर उनके फायदे के हिसाब से करेंगे.
Credit: Pexels
अगर आपको किसी व्यक्ति में ऐसे संकेत दिखें तो उनसे थोड़ दूरी बना लें. ऐसी चीजों को लेकर बाउंड्री सेट कर लें जिससे आपको नुकसान पहुंच सकता है.
Credit: Pexels