17 Jan 2025
कोल इंडिया लिमिटेड में नौकरी का शानदार मौका है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 434 पदों पर भर्ती की जाएगी.
आवेदन 14 जनवरी से शुरू हो चुके हैं. आप 14 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले सामान्य (यूआर)/ओबीसी (क्रीमी लेयर और नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये है.
वहीं, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों/कोल इंडिया लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियों के कर्मचारियों के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा.
इस पोस्ट के लिए 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. ओबीसी, एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी.
इस भर्ती के लिए पहले पेपर में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) ली जाएगी. परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन, बीई, बीटेक, बीएससी (इंजीनियरिंग), मास्टर डिग्री, पीजी, डिप्लोमा, सीए या आईसीडब्ल्यूए की डिग्री होनी चाहिए.
मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए आपका सेलेक्शन होता है तो आपको 50,000-1,60,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए आपको कोल इंडिया लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट coalindia.in पर जाना होगा.