10 Sep 2024
क्या आप जानते हैं जिस कोका कोला को आप शौक से पीते हैं, उसे बनाने का फॉर्मूला काफी सीक्रेट है.
Credit: World Of Coca Cola
कहा जाता है कि इस फॉर्मूले के बारे में कंपनी के कुछ चुनिंदा लोगों को ही पता है और वो संख्या काफी कम है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके बारे में 2-3 लोगों को ही पता है.
Credit: Meta AI
पहले ये फॉर्मूला एटलांटा में SunTrust Bank में रखा था और अब करीब 130 साल पुराने फॉर्मूले को वर्ल्ड ऑफ कोका कोला में शिफ्ट किया गया है.
Credit: Pixabay
ये फॉर्मूला खास सिक्योरिटी में कैद है और जब इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया गया, तब भी कड़ी सिक्योरिटी में ट्रांसफर किया गया था.
Credit: Pixabay
एबीसी न्यूज के मुताबिक कोका कोला मार्केटिंग मैनेजर Jacquie Wansley को भी ये नहीं पता कि इस फॉर्मूले के बारे में किसे जानकारी है.
Credit: Pixabay
अब जहां ये फॉर्मूला रखा गया है, वहां लोग घूमने जाते हैं और इसे देखते हैं. यहां काफी टाइट सिक्योरिटी है.
Credit: Pixabay
अब कई सालों से इस फॉर्मूले के आधार पर कोका-कोला बनाई जा रही है और इसे खास सिक्योरिटी में रखा गया है.
Credit: Pixabay
बताया जाता है कि ये फॉर्मूला एक नोटबुक में लिखा है, जिसे 1886 में डॉक्टर John S. Pemberton ने लिखा था.
Credit: Pixabay