कितने रुपये में बिकते हैं आपके फेंके हुए नारियल के छिलके?

27 Dec 2024

क्या आप जानते हैं बाजार में अब नारियल के छिलकों की भी डिमांड बढ़ गई है.

Credit: Pixabay

भारत के बाहर भी इसकी डिमांड है और भारत इसके निर्यात के मामले में सबसे बड़ा देश है.

Credit: Pixabay

दरअसल, नारियल के छिलकों से कोको पीट निकाला जाता है, जो एक बुरादे की तरह बन जाता है.

Credit: Pixabay

ये अब खेतीबाड़ी में खाद का काम करता है. कोको पीट फलने-फूलने में पौधों की मदद करता है.

Credit: Pixabay

एक किलो कोको पीट में 14 लीटर पानी सोखने की क्षमता होती है. वो खाद को भी सही-सलामत रखता है.

Credit: Pixabay

डीडब्ल्यू की रिपोर्ट के अनुसार, भारत हर साल लगभग नौ लाख टन नारियल का छिलका निर्यात करता है.

Credit: Pixabay

भारत 125 से ज्यादा देशों को कोको पीट बेचता है और इसका प्रमुख खरीदार है अमेरिका.

Credit: Pixabay

भारत के पोलाची (तमिलनाडु) में इसका सबसे ज्यादा प्रोडक्शन होता है. यहां देश का 40 फीसदी प्रोडक्ट अकेले पोलाची से आता है.

Credit: Pixabay

कोको पीट के साथ-साथ करीब 300 चीजें बनती हैं, जिनमें सीड जरमिनेशन डिस्क्स, सिक्के, कप, हस्क चिप्स और गमले शामिल हैं.

Credit: Pixabay

अगर बाजार में रेट देखें तो ये 100 रुपये किलो तक बिकता है. इसके अलावा इसे 5-5 किलो के ब्लॉक में बेचा जाता है.

Credit: Pixabay

वहीं, नारियल के छिलके सीधे भी बेचे जा रहे हैं, जो 700 रुपये किलो तक बिक रहे हैं.

Credit: Pixabay