05 Sep 2024
कोका कोला की बोतल पर कभी आपने पीले रंग का ढक्कन देखा है? शायद नहीं.
Credit: Meta AI
वैसे कोका कोला की बोतल पर लाल रंग का ढक्कन होता है, मगर कुछ में पीला भी होता है.
Credit: Meta AI
कंपनी साल में एक बार ऐसा करती है और अपने कुछ प्रोडक्शन में पीले रंग का ढक्कन लगाती है. इस तरह की कोक को कोशर कोक कहा जाता है.
Credit: Meta AI
इसकी वजह है यहूदी धर्म. दरअसल, यहूदी धर्म में एक वक्त कॉर्न, गेहूं, राई, बींस नहीं खाते हैं.
Credit: Pixabay
इसे यहूदी धर्म के लोग Passover कहते हैं. नॉर्मल कोका-कोला कॉर्न सिरप की बनी होती है.
Credit: Pixabay
ऐसे में यहूदी धर्म के लोग इसे नहीं पी सकते, लेकिन कोका-कोला इन लोगों के लिए कॉर्न फ्री कोल्ड ड्रिंक बनाती है.
Credit: Pixabay
इसमें पीले रंग का ढक्कन लगाया जाता है और इसका मतलब है कि वो Passover में पी सकते हैं.
Credit: Pixabay
हालांकि, इसका स्वाद कुछ ज्यादा अलग नहीं होता है.
Credit: Pixabay