पानी में डुबोकर कोल्ड ड्रिंक की बोतल खोलें तो क्या होगा?

12 Aug 2024

जब भी कोल्ड ड्रिंक की बोतल खोलते हैं तो उसमें से गैस निकलती है. कई बार बोतल को शेक करने के बाद खोलते हैं तो ज्यादा गैस निकलती है.

Credit: Meta AI

अगर मान लीजिए कोई कोल्ड ड्रिंक की बोतल को पानी के अंदर डुबोकर खोलें तो क्या होगा? क्या पानी उछलेगा या फिर कुछ नहीं होगा?

Credit: Meta AI

दरअसल, जब कोल्ड ड्रिंक को खोलते हैं तो उसमें से कार्बन डाइ ऑक्साइड गैस निकलती है और इस गैस के रिलीज होने की वजह से बोतल से आवाज आती है.

Credit: Meta AI

अगर ये बोतल पानी में पूरी तरह से डुबोकर खोली जाए तो भी इसमें से गैस रिलीज होगी और अगर आप ट्रांसपेरेंट बाल्टी में से या पानी में देखेंगे तो आपको गैस दिखाई देगी.

Credit: Meta AI

आप देख पाएंगे कि कोल्ड ड्रिंक से कार्बन डाइ ऑक्साइड निकलती है और बोतल से बुलबुले निकलते हुए दिखाई देंगे. लेकिन पानी में ज्यादा हलचल नहीं होगी.

Credit: Meta AI

ऐसा नहीं है कि कोल्ड ड्रिंक की वजह से पानी उछलेगा या पानी बाल्टी से बाहर आ जाएगा. पानी में हल्की हलचल होगी और हल्की गैस की वजह से बुलबुले दिखाई देंगे.

Credit: Pixabay

यू-ट्यूब पर कई ब्लॉगर्स ने इसका एक्सपेरिमेंट भी किया है और उसमें दिख रहा है कि कोल्ड ड्रिंक बोतल से गैस बुलबुले के रुप में निकलती दिखाई देती है.

Credit: Pixabay