07 Oct 2024
आपने देखा होगा कि कोल्ड ड्रिंक की प्लास्टिक बोतल नीचे से पानी की बोतल की तरह फ्लैट नहीं होती है. उसमें कुछ बंप्स निकले होते हैं.
Credit: Meta AI
कभी आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है और ऐसा होने के पीछे क्या वजह हो सकती है? तो जानते हैं इसकी साइंस?
Credit: Meta AI
पहले तो आपको बता दें कि सिर्फ डिजाइन की वजह से ऐसा नहीं होता है. ऐसा करने का कारण होता है इसकी गैस.
Credit: Meta AI
सोडा प्रोडक्ट में ही ऐसी डिजाइन देखने को मिलती है. इसका कारण है कि जब सॉफ्ट ड्रिंक को ठंडा किया जाता है तो उसके वैल्यूम में बदलाव होता रहता है.
Credit: Meta AI
ऐसे गैस की वजह से इसके बेस को खास तरह से डिजाइन किया जाता है. इससे ड्रिंक के वॉल्यूम के हिसाब से बोतल एडजस्ट हो जाती है और प्रेशर कंट्रोल होता है.
Credit: Meta AI
इस खास बोतल को corrugation कहा जाता है. साथ ही ये कार्बोनेटेड होने से बोटम में प्रेशर क्रिएट होता है.
Credit: Meta AI
साथ ही नीचे वाले हिस्से को ऊपर वाले हिस्से के मुकाबले ज्यादा टाइट भी बनाया जाता है. इस वजह से ये प्रेशर झेल पाता है.
Credit: Meta AI