यहां संडे को कार खरीदना है मना, इसकी वजह भी है चौंकाने वाली 

24 December 2024

आमतौर पर संडे को छुट्टी का दिन होता है. इस दिन लोग शॉपिंग को तवज्जो देते हैं. फिर चाहे ग्रोसरी खरीदनी हो या कार, लेकिन दुनिया में एक जगह ऐसी है, जहां रविवार को कार या कोई भी गाड़ी खरीदने की मनाही है.

Credit: Pexels

आखिर वो ऐसी कौन सी जगह है, जहां संडे के दिन कार या मोटर वाहन नहीं खरीदी जाती है और इसके पीछे वजह क्या है? यह जानना दिलचस्प होगा.

Credit: Pexels

यदि आप रविवार को कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो अमेरिका के कोलोराडो में आपके लिए यह संभव नहीं है. इसके पीछे एक बड़ी वजह है.

Credit: Pexels

कोलोराडो में एक कानून है. इसके तहत  कोई भी व्यक्ति, फर्म या निगम, चाहे वह मालिक, एजेंट या कर्मचारी हो, सप्ताह के पहले दिन यानी रविवार को मोटर वाहन बिक्री के लिए अपने प्रतिष्ठान या आवास खुला नहीं रख सकता.  

Credit: Pexels

रविवार को किसी भी मोटर वाहन, चाहे वह नया हो, इस्तेमाल किया हुआ हो या सेकेंडहैंड हो, को बेचने या एक्सेंच के लिए पेश करने के उद्देश्य से किसी भी स्थान या परिसर या आवास को खुला नहीं रखेगा.

Credit: Pexels

साथ ही संडे को ऐसे किसी भी व्यापार के लिए कोलोराडो में कोई भी कार्य संचालित नहीं किया जा सकता है और न ही दुकान खुला रखने या संचालित करने में सहायता की जा सकती है.

Credit: Pexels

यहां रविवार को कार नहीं खरीद सकते हैं, लेकिन उस दिन ऑटो एक्सेसरीज खरीद सकते हैं या अपने वाहन की मरम्मत करवा सकते हैं क्योंकि उन व्यवसायों को खुले रहने की अनुमति है.

Credit: Pexels

ये सख्त नियम कोलोराडो संशोधित क़ानून 12-6-302 के अनुसार लागू किया गया है. इसके तहत संडे को कोई कार नहीं खरीद सकता है.

Credit: Pexels