दिखना है कॉन्फिडेंट? जानें कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए

15 Nov 2023

Credit: Credit Name

आप क्या पहनते हैं, कौन से रंग पहनते हैं इन सबका असर आपकी पर्सनैलिटी पर पड़ता है. 

अगर आप किसी जरूरी काम या मीटिंग से जा रहे हैं और आपको कॉन्फिडेंट दिखना है तो आप लाल रंग के कपड़े पहन सकते हैं. 

कॉन्फिडेंट लोगों को अक्सर पसंद किया जाता है और उनकी बातों को गंभीरता से लिया जाता. 

साइकोलॉजिस्ट के मुताबिक, लाल रंग आपको सशक्त, आकर्षक और आत्मविश्वासी दिखाता है.  

इसलिए अगर आप किसी जरूरी मीटिंग या डील के लिए जा रहे हैं तो आप लाल रंग के कपड़े पहन कर जा सकते हैं.