JCB का रंग हमेशा पीला क्यों होता है? जानें क्या है इसका फुलफॉर्म

13 Jan 2025

JCB वाहन का इस्तेमाल कंस्ट्रेक्शन के काम के लिए किया जाता है.

अगर आपने कभी जेसीबी को देखा है तो नोटिस किया होगा कि इसका रंग हमेशा पीला ही होता है.

क्या आप जानते हैं कि जेसीबी का रंग हमेशा पीला क्यों होता है और इसकी फुलफॉर्म क्या है? आइए आपको बताते हैं.

पहले जेसीबी का रंग लाल और सफेद हुआ करता था, लेकिन कुछ समय बाद इसका रंग बदलकर पीला कर दिया गया.

इसका ये कारण है कि जब कंस्ट्रक्शन साइट पर काम चलता था तब मशीन दूर से नजर नहीं आती थी.

इसके बाद कंपनी ने डिसाइड किया कि इसका रंग बदलकर पीला कर देना चाहिए.

ऐसा इसलिए क्योंकि पीला रंग दूर से नजर आ जाता है. इससे लोगों को दूर से दिख जाता था कि कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है.

जेसीबी एक कंपनी है जो बैकहो लोडर नाम की मशीन बनाती है जिसे हमारे देश में जेसीबी मशीन के नाम से जाना जाता है.

कंपनी का पूरा नाम जेसीबी एक्सकैवेटर्स लिमिटेड है. नाम को लेकर चली तमाम चर्चाओं के बाद इस कंपनी के संस्थापक और मालिक जोसेफ सायरिल बैम्फोर्ड (Joseph Cyril Bamford) के नाम पर ही इसका नाम JCB रख दिया गया.

Pictures Credit: Pexels