Could, Would, Should में होते हैं कन्फ्यूज? मिनटों में समझें सही यूज

08 Jan 2024

अंग्रेजी भाषा को अच्छी तरह समझने के लिए आर्टिकल्स, वॉवल्स, भाषा का व्‍याकरण पता होना चाहिए.

अक्‍सर देखा गया है कि अंग्रेजी लिखते समय लोग Could, Would और Should के इस्‍तेमाल को लेकर कन्‍फ्यूज़ रहते हैं. अगर आप इनमें से एक हैं तो अब परेशान ना हों. हम आपको आसान भाषा में समझाएंगे.

इसका अर्थ होता है 'सका, सकी, सके या पाया, पायी, पाए'. जैसे- मैं नहीं पहुंच सका, घनश्‍याम देख पाया- I could not reach, Ghanshyam could see.

Could 

इसका अर्थ होता है 'हो सकता है या हो सकता था'. इसमें काम की संभावना व्‍यक्‍त होती है. जैसे- मैं अस्‍पताल में हो सकता था. I could be in the hospital.

Could be:

इसका अर्थ होता है 'सकता था, सकती थी या सकते थे. यानी ऐसा काम जो किया जा सकता था मगर किया नहीं गया.' जैसे- तुम एक डॉक्‍टर हो सकते थे. You could have been a doctor.

Could Have:

इसका अर्थ होता है 'चाहिए'. इसका उपयोग सलाह, उपदेश या कर्तव्‍य बोध कराने के लिए होता है. तुम्‍हें पढ़ाई करनी चाहिए- You should study.

Should:

इसका अर्थ  होता है 'होना चाहिए.' जैसे-तुम्‍हें घर पर होना चाहिए-You should be at home. हम सभी को दयालु होना चाहिए- We all should be kind.

Should be:

इसका अर्थ होता है 'न चाहिए था.' इसका उपयोग तब किया जाता है जब कोई काम करना चाहिए था, लेकिन नहीं किया गया. जैसे- तुम्‍हें मेरे साथ चलना चाहिए था- you should have come with me.

Should have:

इसका अर्थ होता है 'होना चाहिए था.' जैसे-तुम्‍हें एक डॉक्‍टर होना चाहिए था- You should have been a doctor.

Should have been:

इसका अर्थ होता है 'गा, गी, गे.' इसका उपयोग तब होता है जब वाक्‍य भविष्‍य से संबंधित हो मगर भूतकाल में कहा गया हो. मुझे लगा था कि तुम परीक्षा पास कर लोगी. I thought that you would pass the exam.

Would: 

इसका अर्थ होता है 'रहा होगा, रही होगी या रहे होंगे.' जैसे- राजीव आ रहा होगा. Rajiv would be coming.

Would be:

इसका अर्थ होता है 'चुका होता या चुका होगा.' इसका प्रयोग तब करते हैं जब किसी कार्य के होने की संभावना तो थी मगर वह किया नहीं गया. जैसे- मैं अब तक चाय पी पी चुका होता. I would have taken tea by now.

Would have: