CSIR UGC NET और UGC NET परीक्षा में क्या है अंतर? यहां समझें

16 oCT 2024

हर साल देश में लाखों उम्मीदवार UGC NET और CSIR NET परीक्षाओं में शामिल होते हैं.

इन परीक्षाओं को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर लेक्चरर की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं.

Credit: AI Generated Image

इसके अलावा, वे पीएचडी की पढ़ाई के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) भी प्राप्त कर सकते हैं.

Credit: AI Generated Image

अक्सर लोगों के मन में सवाल होता है कि दोनों ही परीक्षाओं में शिक्षक बनते हैं फिर इनमें अंतर क्या है? आइए आपको बताते हैं.

काउंसिल फॉर साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (CSIR) UGC NET का आयोजन साइंस, लाइव साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री सहित साइंस स्ट्रीम के सभी विषयों के लिए होता है.

Credit: AI Generated Image

वहीं UGC NET का आयोजन बाकी अन्य विषयों जैसे आर्ट्स, सोशल साइंस और कॉमर्स आदि के लिए होता है.

CSIR-UGC NET के लिए JRF उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. वहीं UGC NET के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए.

इसके साथ ही दोनों परीक्षाओं में ही लेक्चररशिप के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.

अगर आप CSIR-UGC NET की परीक्षा देना चाहते हैं तो आपको csirnet.nta.nic.in पर जाना होगा और यहां से अप्‍लाई करना होगा.

वहीं UGC NET के लिए आपको ugcnet.nta.nic.in से अप्‍लाई करना पड़ेगा. इसके अलावा दोनों के परीक्षा पैटर्न में भी अंतर है.