CTET: 1 दिसंबर के बजाय 30 नवंबर को भी हो सकता आपका एग्जाम, जानें क्यों?

20 Sept 2024

Credit: AI जनरेटेड

सरकारी स्कूल में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

Credit: AI जनरेटेड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने आधिकारिक वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन बुलेटिन जारी कर सीटीईटी दिसंबर 2024 की जरूरी जानकारी शेयर की है.

Credit: AI जनरेटेड

CTET दिसंबर 2024 के ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक चलेंगे.

Credit: AI जनरेटेड

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ctet.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Credit: AI जनरेटेड

सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा देश भर के 136 शहरों में होगी. पेपर 1 कक्षा 1 से 5 और पेपर 2 कक्षा 6 से 8 के लिए होगा.

Credit: AI जनरेटेड

CBSE द्वारा जारी नोटिफिकेश के अनुसार, सीटीईटी परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को होगी, लेकिन कुछ उम्मीदवारों की परीक्षा 30 नवंबर को भी हो सकती है.

Credit: AI जनरेटेड

जारी नोटिस में कहा गया है कि अगर किसी शहर में उम्मीदवारों की संख्या अधिक है तो परीक्षा 30 नवंबर 2024 को भी आयोजित की जा सकती है.

Credit: CBSE नोटिफिकेशन

ऐसे में उम्मीदवारों को 30 नवंबर 2024 को भी परीक्षा के लिए तैयार रहना होगा. हालांकि परीक्षा से उचित समय पहले एडमिट कार्ड जारी एग्जाम डेट की सूचना दे दी जाएगी.

Credit: AI जनरेटेड

इस परीक्षा में क्वालीफाई होने वाले उम्मीदवार देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों पदों पर आवेदन करने के पात्र हो जाते हैं.

Credit: AI जनरेटेड