इस दिन जारी हो सकता है CTET का एडमिट कार्ड, कर लें तैयारी

20 Nov 2024

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 14 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा. उम्मीदवारों को अब अपने एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीटीईटी का एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जरूरी डिटेल्स के साथ तैयार रहें.

परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी.

पेपर-II सुबह की शिफ्ट में होगा, जबकि पेपर-I शाम की शिफ्ट में होगा. जिन उम्मीदवारों ने दोनों लेवल (कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन किया है, उन्हें दोनों परीक्षा देनी होगी.

सीटीईटी एडमिट कार्ड से पहले सीबीएसई प्री-एडमिट कार्ड यानी सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप जारी करेगा, जिसमें परीक्षा शहर की जानकारी दी जाएगी.

सीटीईटी की सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप परीक्षा से 10 से 7 दिन पहले जारी की जाती है. आवेदक सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकेंगे.

वहीं सीटीईटी एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी किया जाता है. माना जा रहा है कि 10 दिसंबर से एडमिट कार्ड उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

हालांकि अभी तक सीबीएसई ने सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी करने की तारीख और समय की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सीटीईटी परीक्षा से संबंधिक किसी भी जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट और भरोसा करें.