18 Feb 2024
सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से 8 तक का टीचर बनने के लिए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) क्वालिफाई करनी होती है.
यह परीक्षा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाती है, जो कि साल में दो बार होती है. इसमें 2 पेपर होते हैं.
पेपर-1 कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक का टीचर बनने के लिए होता है और पेपर-2 कक्षा 6 से लेकर 8 तक. लेकिन क्या इस परीक्षा से सिर्फ सरकारी स्कूल में टीचर बनते हैं?
सीटेट की परीक्षा क्लियर करने के बाद सरकारी स्कूल में टीचर बनने के अलावा आपके पास कई करियर ऑप्शन खुल जाते हैं. आइए जानते हैं.
सीटेट के सर्टिफिकेट के साथ आप प्राइवेट ट्यूटर बन सकते हैं या अपना कोचिंग इंस्टीट्यूट भी खोल सकते हैं. इस सर्टिफिकेट से आपको मान्यता मिलेगी.
आप कोचिंग संस्थान या स्कूल में कटेंट डेवलपर बन सकते हैं. जैसे स्कूल का पाठ्यक्रम बनना, पेपर बनाना, किताबें, सिलेबस अन्य चीजें तय करना.
कोरोना के बाद से ऑनलाइन टीचर की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में आप ये काम भी कर सकते हैं.
आप टीचर को ट्रेनिंग देने का काम भी कर सकते हैं. कई शिक्षक सिलेबस बनाने या पेपर बनाने के लिए किसी एक्सपर्ट से मदद लेते हैं.
आप एजुकेशन से जुड़ा अपना ब्लॉग पेज बना सकते हैं. एक ब्लॉगर/लेखक के रूप में, आप अपना ज्ञान और विशेषज्ञता दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं.