30 Nov 2024
केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. छात्रों की संख्या के आधार पर कुछ परीक्षा केंद्रों पर 14 दिसंबर को भी परीक्षा हो सकती है.
सरकारी स्कूलों में टीचर की नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में बचे ये 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं.
CTET की तैयारी 15 दिनों में चुनौतीपूर्ण हो सकती है, लेकिन सही रणनीति और लगन से यह संभव है. यहां दी गई सलाह आपकी तैयारी में काफी मदद कर सकती है-
सिलेबस: पूरे सिलेबस को दोबारा से पढ़ें और उन विषयों को चिह्नित करें जिनमें आपको कमजोरी लगती है.
पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र: पिछले सालों के क्वेश्चन पेपर को सॉल्व करने से आपको परीक्षा के पैटर्न और पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार का अंदाजा हो जाएगा.
जरूरी टॉपिक्स: उन टॉपिक्स पर विशेष ध्यान दें जिनमें अधिक वेटेज होता है या जो आपको मुश्किल लगते हैं.
शॉर्ट नोट्स बनाएं: महत्वपूर्ण बिंदुओं को शॉर्ट नोट्स में लिखें ताकि आप उन्हें आसानी से याद कर सकें.
मॉक टेस्ट दें: जितने अधिक से अधिक मॉक टेस्ट दें उतना बेहतर. इससे आपको समय प्रबंधन और परीक्षा के दबाव को संभालने में मदद मिलेगी.
वीक पॉइंट्स: मॉक टेस्ट के बाद अपनी वीक पॉइंट्स का विश्लेषण करें और उन पर अधिक ध्यान दें.
ग्रुप स्टडी: दोस्तों या साथियों के साथ ग्रुप स्टडी करें, इससे आपको विभिन्न दृष्टिकोणों को समझने में मदद मिलेगी.
जरूरी सलाह लें: अगर आपको किसी विषय में समस्या आ रही है तो किसी शिक्षक या कोचिंग से मदद लें.
रिविजन: पहले 10 दिनों में पढ़े हुए सभी टॉपिक्स का रिविजन करें. पॉजिटिव रहें: आत्मविश्वास रखें और सकारात्मक सोचें.
स्वास्थ्य का ध्यान रखें: पर्याप्त नींद लें, संतुलित आहार लें और नियमित व्यायाम करें. परीक्षा के दिन: शांत रहें और समय का प्रबंधन करते हुए सभी प्रश्नों का उत्तर दें.
समय का सही उपयोग करें और प्रत्येक विषय को समान समय दें. एक स्टडी शेड्यूल बनाएं और उसका पालन करें. मोबाइल फोन और सोशल मीडिया से डिस्ट्रैक्शन होने से बचें.
All Photos Credit: AI जनरेटेड