CTET Result: यहां मिलेगा सीटेट रिजल्ट और सर्टिफिकेट, जानें कैसे?

By Aajtak.Education

20 सितंबर 2023

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) सितंबर के आखिरी सप्ताह में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) अगस्त 2023 का रिजल्ट जारी कर सकता है. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 18 सितंबर थी.

सीबीएसई के अनुसार, केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2023 की मार्कशीट और एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट डिजीलॉकर के माध्यम से जारी किए जाएंगे. यहां जानिए कैसे मिलेगी?

उम्मीदवार, डिजीलॉकर प्लेटफॉर्म को वेबसाइट digilocker.gov.in और ऐप दोनों के माध्यम से इसे एक्सेस कर सकेंगे. यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइसों के लिए उपलब्ध होगा. 

सीबीएसई, उम्मीदवारों के लिए डिजीलॉकर खाते बनाएगा और उन्हें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबरों पर लॉग-इन डिटेल्स के बारे में जानकारी देगा.

सीबीएसई ने कहा है कि सुरक्षा उद्देश्य से, सीबीएसई सीटेट मार्कशीट और सर्टिफिकेट पर एक एन्क्रिप्टेड क्यूआर कोड शामिल करेगा, जिसे इन दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए डिजिलॉकर ऐप के माध्यम से स्कैन किया जा सकता है.

आईटी अधिनियम के अनुसार, डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित अंकपत्र और पात्रता प्रमाणपत्र कानूनी रूप से मान्य हैं. 

CTET सर्टिफिकेट के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60% मार्क्स प्राप्त करने होते हैं जबकि SC, ST व OBC कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 55 प्रतिशत है.

बता दें कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 20 अगस्त 2023 को आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए 29 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 80 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी.