CUET UG परीक्षा में इस वर्ष होंगे ये बदलाव
By Aajtak Education
28 March 2023
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, अंडरग्रेजुएट (CUET UG) के लिए रजिस्ट्रेशन ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर होते हैं.
CUET के स्कोर के आधार पर ही छात्रों को अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी और कोर्स में दाखिला मिलेगा.
यह परीक्षा का दूसरा संस्करण है और छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष परीक्षा में मामूली बदलाव किए गए हैं.
इस विषय पर आजतक से खास बातचीत में UGC चेयरमैन जगदीश एम कुमार ने जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पिछले साल बच्चे 9 विषयों में से परीक्षा दे सकते थे, इस साल बच्चे 10 पेपर्स में से चूज़ कर सकते हैं.
इस बार परीक्षा दिन में 3 सेशन में होगी और केवल 10 दिनों में पूरी हो जाएगी.
चेयरमैन ने कहा कि परीक्षा कम दिनों में पूरी होगी जिससे स्टूडेंट्स को मार्क्स के नॉर्मलाइजेशन में नुकसान नहीं होगा.
ये भी देखें
AUS क्रिकेट टीम मैदान में पीली जर्सी ही क्यों पहनती है? खास वजह से चुना गया ये रंग
एक्ट्रेस, मॉडल, लेक्चरर और Best Selling Author...जानें क्या-क्या करती हैं Elon Musk की मां
पाकिस्तान में है डुप्लीकेट ताजमहल, कहानी भी सेम! देखें आगरा वाले से कितना अलग?
IIT बाबा को गांजा ने पहुंचाया पुलिस स्टेशन, क्या एक ज्वॉइंट रखने पर भी मिलती है सजा?