15 April 2024
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन (College Admission) के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2024 की परीक्षाएं आज, 15 अप्रैल से शुरू हो गईं हैं.
इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं. इसके अलावा जरूरी गाइडलाइंस का भी ध्यान रखें.
आइए जानते हैं परीक्षा के दौरान किन बातों का रखें ध्यान.
उम्मीदवार अपने सीयूईटी फेज 5 के एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र में ले जाना न भूलें क्योंकि बिना एडमिट कार्ड किसी भी उम्मीदवारों को एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
आखिरी समय की परेशानी से बचने के लिए सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
परीक्षा केंद्रों पर सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, लैपटॉप और अन्य व्यक्तिगत सामान प्रतिबंधित हैं.
उम्मीदवारों को अपना वेलिड आईडी प्रूफ साथ रखना होगा जिसमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, राशन कार्ड या पासपोर्ट शामिल है.
दिव्यांग उम्मीदवारों को अपने विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) प्रमाण पत्र ले जाना चाहिए.