02 March 2025
अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं.
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in के जरिए 22 मार्च 2025 रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
NTA ने सीयूईटी यूजी के प्रॉस्पेक्टस में कुछ महत्वपूर्ण निर्देश बताए हैं. उम्मीदवार को आवेदन से पहले इनमें से पांच बातों खास ध्यान रखना चाहिए.
1. उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके द्वारा अपने संबंधित ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में दर्ज की गई जानकारी सही है. दी गई जानकारी को अंतिम माना जाएगा.
2. सही ई-मेल पता और मोबाइल नंबर प्रदान करना अनिवार्य है. पंजीकृत ईमेल और मोबाइल नंबर पर ही NTA की सभी महत्वपूर्ण सूचनाएं भेजी जाएंगी.
3.उम्मीदवार को नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, श्रेणी, फोटो आदि सही भरना होगा. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोई भी संशोधन संभव नहीं होगा.
4. CUET (UG) 2025 की पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है. इसलिए स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करने, शुल्क भुगतान और कंफर्मेशन पेज की छपाई आवश्यक होगी.
5. NTA को कोई भी दस्तावेज पोस्ट, फैक्स, ईमेल या भौतिक रूप से भेजने की आवश्यकता नहीं है. प्रत्येक उम्मीदवार को केवल एक आवेदन पत्र भरना चाहिए.