CUET 2025: NTA ने बदले कई नियम, इस बार नहीं मिलेंगे ये ऑप्शन

03 Mar 2025

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है.

Credit: PTI

हालांकि इस बार एनटीए ने परीक्षा से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए हैं. आप भी रजिस्ट्रेशन से पहले ये नियम जान लीजिए...

Credit: PTI

इस साल CUET UG का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं.

Credit: PTI

परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी. दरअसल, पिछली बार सीबीटी और रिटर्न फॉर्म में परीक्षा करवाई गई थी.

Credit: PTI

इस साल छात्रों के पास पांच विषय चुनने का विकल्प होगा, पहले वे 6 विषय चुन सकते थे. साथ ही कक्षा 12 में जो विषय नहीं था, उसे भी चुना जा सकता है.

Credit: PTI

बता दें कि सभी विषयों के लिए परीक्षा की अवधि 60 मिनट है. विषयों की संख्या भी 63 से घटाकर 37 कर दी गई है.

Credit: PTI

वहीं, इस साल परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्नों का प्रावधान नहीं है. छात्रों को सभी प्रश्नों को सॉल्व करना होगा.

Credit: PTI

इस साल CUET UG परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी और 22 मार्च तक परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.

Credit: PTI