03 Mar 2025
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है.
Credit: PTI
हालांकि इस बार एनटीए ने परीक्षा से जुड़े कई नियमों में बदलाव किए हैं. आप भी रजिस्ट्रेशन से पहले ये नियम जान लीजिए...
Credit: PTI
इस साल CUET UG का आयोजन 13 भाषाओं में किया जाएगा, जिनमें अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं.
Credit: PTI
परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन मोड में ही आयोजित की जाएगी. दरअसल, पिछली बार सीबीटी और रिटर्न फॉर्म में परीक्षा करवाई गई थी.
Credit: PTI
इस साल छात्रों के पास पांच विषय चुनने का विकल्प होगा, पहले वे 6 विषय चुन सकते थे. साथ ही कक्षा 12 में जो विषय नहीं था, उसे भी चुना जा सकता है.
Credit: PTI
बता दें कि सभी विषयों के लिए परीक्षा की अवधि 60 मिनट है. विषयों की संख्या भी 63 से घटाकर 37 कर दी गई है.
Credit: PTI
वहीं, इस साल परीक्षा में वैकल्पिक प्रश्नों का प्रावधान नहीं है. छात्रों को सभी प्रश्नों को सॉल्व करना होगा.
Credit: PTI
इस साल CUET UG परीक्षा 8 मई से 1 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी और 22 मार्च तक परीक्षा के लिए रजिस्टर कर सकते हैं.
Credit: PTI