मोचा से मिचौंग तक... साल 2023 में आए ये बड़े साइक्लोन, देखें लिस्ट

05 Dec 2023

दक्षिण के राज्य आंध्र प्रदेश में आज यानी 05 दिसंबर को साइक्लोन मिचौंग लैंडफॉल करेगा. 

Credit: PTI

जनवरी से दिसंबर तक इस साल, देश में 6 साइक्लोन का असर देखने को मिला. इन 6 साइक्लोन का नाम है- मोचा बिपरजॉय तेज हमून मिछली मिचौंग

हर साल की तरह इस साल भी नॉर्थ इंडियन ओशन साइक्लोन सीजन आया. साल के पहले महीने में ही चक्रवाती तूफान का पहला सिस्टम बन गया. 

Representational Image

इस साल आए छह चक्रवाती तूफानों में से चार ने अपना रूप बदला है. पहले ये तूफान बने. फिर से साइक्लोनिक स्टॉर्म, फिर सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म. इसके बाद वेरी सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म और एक्सट्रीमली सीवियर साइक्लोनिक स्टॉर्म. 

इस साल साल आए सभी चक्रवाती तूफानों में सबसे ताकतवर मोचा (Mocha) था. हवाएं 215 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलीं.

इन सारे तूफानों और डिप्रेशन की वजह से देशभर में कुल 500 से ज्यादा मौतें हुईं. वहीं, 20 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है. (Pic Credit: PTI)

साइक्लोन मिचौंग के चलते चेन्नई में भारी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं जिसके चलते कई फ्लाइट्स और ट्रेन को रद्द करना पड़ा.

Credit: PTI

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.