20 Feb 2025
शालीमार बाग विधानसभा सीट जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचने वालीं रेखा गुप्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री होंगी. रेखा गुप्ता आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली हैं.
Credit: PTI
आइए आपको बताते हैं कि रेखा गुप्ता को दिल्ली की सीएम के तौर पर कितनी सैलरी मिलेगी और क्या सुविधाएं मिलेंगी.
Credit: PTI
दिल्ली में साल 2023 में विधायकों, मंत्रियों-मुख्यमंत्री की सैलरी-भत्ते में बढ़ोतरी की गई है. सैलरी और भत्तों में ये बढ़ोतरी 12 साल बाद हुई थी.
Credit: PTI
विधायकों की सैलरी 66% और मंत्रियों-मुख्यमंत्री की सैलरी 136% तक बढ़ाई गई थी.
Credit: Representational Image (Pixabay)
दिल्ली में मंत्रियों और मुख्यमंत्री की बेसिक सैलरी अब 60 हजार रुपये है, जो पहले 30 हजार रुपये थी.
Credit: PTI
मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता प्रतिपक्ष को हर महीने सैलरी और भत्ते मिलाकर 1.70 लाख रुपये मिलते हैं.
Credit: PTI
मंत्रियों और मुख्यमंत्री को हर महीने बेसिक सैलरी के रूप में 60 हजार, निर्वाचन भत्ता 30 हजार, सचिवालय भत्ता 25 हजार, सम्प्चुअरी अलाउंस (गेस्ट के खर्च के लिए अलग से भत्ता) 10 हजार रुपये मिलते हैं. इसी अनुसार रेखा गुप्ता को भी सैलरी मिलेगी.
Credit: PTI
इसके अलावा हर दिन 1,500 रुपये का डेली अलाउंस भी मिलता है. इस तरह से कुल 1.70 लाख रुपये होते हैं.
Credit: Representational Image (Pixabay)
दिल्ली सरकार के मंत्रियों और मुख्यमंत्री को हर महीने हेलिकॉप्टर और सरकारी गाड़ी की सुविधा भी मिलती है.
Credit: PTI
इसके अलावा सरकारी गाड़ी में हर महीने 700 लीटर फ्री पेट्रोल की सुविधा मिलती है.
Credit: PTI
अगर मुख्यमंत्री अपनी निजी गाड़ी का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें हर महीने 10 हजार रुपये का भत्ता मिलता है.
Credit: Representational Image (Pixabay)
इसके अलावा, मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल में किसी भी वक्त 12 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं.
Credit: Representational Image (Pixabay)
मुख्यमंत्री को हर महीने पांच हजार यूनिट तक की बिजली फ्री मिलती है. इसके अलावा सरकारी आवास भी मिलता है.
Credit: Representational Image (Pixabay)