दिल्ली में कहां है वासुदेव घाट? जहां CM बनते ही पहुंचीं रेखा गुप्ता

20 Feb 2025

दिल्ली की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ वासुदेव घाट पहुंचीं और यमुना आरती में भाग लिया.

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यमुना आरती में भाग लेते हुए कहा कि यह घाट दिल्लीवासियों को यमुना से जोड़ने का एक प्रयास है.

उन्होंने यमुना की स्वच्छता और संरक्षण को लेकर नई योजनाओं की घोषणा भी की. आइए जानते हैं दिल्ली में वासुदेव घाट कहां है?

वासुदेव घाट दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी के पास यमुना नदी के किनारे स्थित एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थल है.

इसका उद्घाटन मार्च 2024 में दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना द्वारा किया गया था. उसके बाद मार्च से हर मंगलवार और शनिवार को आरती होती आ रही है.

घाट लगभग 16 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है और इसे हरिद्वार और ऋषिकेश की तर्ज पर विकसित किया गया है.

इसके अलावा, घाट पर बैठने के लिए पारंपरिक छतरियों के साथ सीढ़ियां, एक सुंदर पार्क, विभिन्न प्रकार के फूलों की क्यारियां, विश्राम स्थल, स्नान कुंड, 300 किलो की विशाल घंटी, और यमुना देवी की मूर्ति भी स्थापित की गई है.

नवंबर 2024 में, वासुदेव घाट पर दिल्ली दीपोत्सव-2024 का आयोजन किया गया, जिसमें 3.51 लाख दीयों से घाट को रोशन किया गया था.

वासुदेव घाट तक पहुंचने के लिए कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन सबसे पास का स्टेशन है. यहां से गेट नंबर 5 या 6 से बाहर निकलकर रिक्शा या ऑटो द्वारा आसानी से घाट तक पहुंचा जा सकता है.