घर में कहां छिपें, हाई राइज बिल्डिंग्स में सीढ़ियां उतरना सेफ? भूकंप में ऐसे करें बचाव

17 Feb 2025

दिल्ली-एनसीआर में आज सवेरे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप सवेरे 5.36 बजे आया.

भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत भूकंप के रिकॉर्ड करने वाली संस्था- नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई.

भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग अक्सर घबराकर इधर-उधर भागने लगते हैं लेकिन असल में इस स्थिति में क्या करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं.

भूकंप के दौरान इमारतों से दूर एक खुली जगह सबसे सुरक्षित जगह होती है. भूकंप आने पर आप खाली ग्राउंड में आ जाएं.

अगर आप सोसायटी में रहते हैं तो सबसे पहले बिल्डिंग के बाहर निकलें लेकिन ध्यान रहे आपको सीढ़ियों का इस्तेमाल करना है, लिफ्ट का नहीं.

भूकंप की स्थिति में हाई राइज बिल्डिंग में रहने वालों का ये डर स्वाभाविक है कि वो इतनी जल्दी ना तो सीढ़ियों से नीचे जा सकते हैं और ना ही लिफ्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऊंची बिल्डिंग्स को बनाने में अब पिछले दो दशकों से भूकंपरोधी मानकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. बगैर इसके किसी भी हाई राइज को बनाने की अनुमति नहीं दी जाती.

हाई राइज बिल्डिंग में आराम से सीढ़ियों से नीचे उतरें, धक्का मुक्की करने से बचें.

अगर आप घर के अंदर हैं, तो एक डेस्क, टेबल, बिस्तर, या दरवाजे के नीचे और भीतरी दीवारों और सीढ़ियों के नीचे कवर लें.

कांच के दरवाजों, शीशे की खिड़कियों या बाहर के दरवाजों से दूर रहें. भगदड़ से बचने के लिए इमारत से बाहर जाने में जल्दबाजी न करें.

अगर आप बाहर हैं, तो इमारतों और तारों से दूर हट जाएं. एक बार खुले में पहुंचने के बाद झटके बंद होने तक वहीं रहें.

यदि आप किसी चलती गाड़ी में हैं, तो जितनी जल्दी हो सके रुकें और वाहन में ही रहें.

सभी पालतू जानवरों को छोड़ दें ताकि वे बाहर भाग सकें.

मोमबत्तियों, माचिस या अन्य आग के सामान का प्रयोग न करें. हर आग को बुझा दें.

भूकंप के बाद पीने के पानी, खाने के सामान और प्राथमिक चिकित्सा उपकरणों का स्टॉक आसानी से मिल सकने वाली जगह पर रखें.

Credit: Representational Images (Pixabay)