वोट वाली स्याही में आखिर ऐसा क्या होता है कि ये मिटती ही नहीं!

05 Feb 2025

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आज एक ही चरण में मतदान हो रहा है.

Image: PTI

ऊंगली पर लगने वाली ये स्याही मिटाने से नहीं मिटती है. यह इतनी पक्की होती है कि इसे साबुन पानी से मिटाना भी आसान नहीं है.

दरअसल, देश में साल 1951-52 में पहली बार चुनाव हुए थे. इस चुनाव में डुप्‍लीकेसी की कुछ शिकायतें चुनाव आयोग को मिलीं. 

Image: PTI

इसे रोकने के लिए समाधान निकाला गया कि वोट डालने के बाद वोटर की उंगली पर एक स्‍याही का निशान लगाया जाए. जिससे ये पता चल सके कि वो वोट डाल चुका है.

Credit: Meta AI

लेकिन इसमें चुनौती ये थी निशान उस स्‍याही से बनना चाहिए जिसका निशान आसानी से न मिटाया जा सके. इसके बाद इस स्‍याही को तैयार किया गया.  

Credit: Meta AI

गाढ़े नीले रंग की इस स्‍याही को बनाने का जिम्‍मा भारत में एक ही कंपनी के पास है, जिसका नाम मैसूर पेंट्स एंड वार्निश लिमिटेड (Mysore Paints and Varnish Limited) है.

Credit: Meta AI

1962 के आम चुनावों में पहली बार इस स्‍याही का इस्‍तेमाल किया गया था.

Credit: Meta AI

ये अमिट स्‍याही सिल्‍वर नाइट्रेट से तैयार किया गया Special Patented Formula है

Credit: Meta AI

जो स्किन या नाखून पर अर्द्ध-स्थायी दाग (Semi-Permanant Stain) बना देती है, जो अप्‍लाई करने के बाद कुछ हफ्तों तक बना रहता है.

Image: PTI