पौने 2 लाख सैलरी और... दिल्ली विधानसभा स्पीकर को क्या-क्या मिलता है?

20 Feb 2025

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में नई सरकार के शपथग्रहण से पहले विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के नाम का भी ऐलान कर दिया है.

Credit: PTI

दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता विधानसभा स्पीकर होंगे और मोहन सिंह बिष्ट डिप्टी स्पीकर होंगे. इस बीच आइए जानते हैं इन पदों पर कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती हैं.

बता दें कि विधानसभा के स्पीकर की बेसिक सैलरी मुख्यमंत्री जितनी होती है. सरकारी पोर्टल के अनुसार, विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को 60 हजार रुपये बेसिक सैलरी मिलती है.

इसके अलावा दिल्ली विधानसभा के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को 30 हजार रुपये को निर्वाचन क्षेत्र भत्ता (Consituency Allowance) मिलता है.

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर दोनों को ही 25000 रुपये सचिवीय सहायता (Secretarial Assistance) दिया जाता है. कुल मिलाकर दोनों को एक लाख 70 हजार रुपये हर महीने मिलते हैं.

स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को एक सरकारी गाड़ी, ड्राइवर, कार के लिए अधिकतम 700 रुपये प्रति माह पेट्रोल मिलता है.

यदि वे अपनी पर्सनल कार का उपयोग करना चाहते हैं तो 10,000 रुपये प्रति माह वाहन भत्ता भी मिलता है.

साथ ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर को कार्यकाल के दौरान हर दिन 1500 रुपये भी मिलते हैं.

लैपटॉप, पर्सनल कंप्यूटर, प्रिंटर या मोबाइल खरीदने के लिए एक बार खाते में 10 हजार रुपये भेजे जाते हैं.

इसके अलावा वाहन खरीदने के लिए 12 लाख रुपये तक का Conveyance Advance (परिवहन अग्रिम) दिया जाता है.

हालांकि इस पैसे को कार्यकाल के दैरान वापस चुकाना होता है. इस पैसे पर ब्याज भी लगाई जाती है.

इसके अलावा एक दो डेटा एंट्री ऑपरेटर मिलते हैं. 5000 रुपये की बिजली फ्री मिलती है साथ ही रहने के लिए घर भी मिलता है.