भूकंप की तीव्रता कैसे नापी जाती है? जानें क्या होता है रिक्टर स्केल

03 Oct 2023

दिल्‍ली-NCR समेत उत्तर प्रेदश के कई इलाको में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.

Credit:  Pixabay

भूकंप के तेज झटके से इमारते हिलने के वीडियो सामने आए हैं.  रिक्‍टर स्‍केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.2 बताई जा रही है.

Credit:  Getty Images

बता दें कि भूकंप की तीव्रता नापने के लिए रिक्‍टर पैमाने का इस्‍तेमाल किया जाता है. इसकी खोज अमेरिकी वैज्ञानिक चार्ल्‍स रिक्‍टर और बेनो गुटरबर्ग ने 1935 में की थी.

Credit:  Getty Images

रिक्टर स्केल मूल रूप से किसी भूकंप के परिमाण को मापने के लिए तैयार किया गया था विचार था कि भूकंप की तीव्रता को एक संख्‍या में व्‍यक्‍त किया जाए ताकि इसकी दूसरे भूकंपों के साथ तुलना की जा सके.

Credit:  Getty Images

आइए जानते हैं भूकंप की तीव्रता किस आधार पर नापी जाती है.

Credit:  Getty Images

0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप हल्‍का होता है और सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है. 

Credit:  Getty Images

2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन महसूस होता है.

Credit:  Getty Images

3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है.

Credit:  Getty Images

4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर घरों की खिड़कियां टूट सकती हैं और दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं. 

Credit:  Getty Images

5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर और अन्‍य बड़े सामान तक हिल सकते हैं. 

6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है. 

Credit:  Pixabay

7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं. 

Credit:  Pixabay

8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं. 

Credit:  Pixabay

9 और उससे ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर पूरी तबाही मच सकती है. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे जमीन लहराती हुए दिखेगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी आ जाएगी