17 Sep 2024
भारत की राजधानी दिल्ली को नया सीएम मिल गया है. अब आतिशी मार्लेना दिल्ली की अगली सीएम होंगी.
All Photo- PTI
ऐसे में जानते हैं कि दिल्ली के नए सीएम की सैलरी कितनी होगी और भारत में सबसे ज्यादा सैलरी किसी मुख्यमंत्री की है.
बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री को 1.70 लाख रुपये सैलरी दी जाती है और इसके साथ ही कई अलाउंस भी मिलते हैं.
लेकिन, दिल्ली के मुख्यमंत्री को भारत में सबसे ज्यादा सैलरी नहीं दी जाती है.
लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, तेलंगाना में मुख्यमंत्री और विधायक को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.
तेलंगाना सीएम को 4.2 लाख रुपये सैलरी मिलती है और यहां के सीएम को सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है.
तेलंगाना में विधायकों को भी 2.50 लाख रुपये तक सैलरी मिलती है, जिसे 100 से ज्यादा फीसदी तक बढ़ाया गया था.