17 Jan 2025
दिल्ली के नर्सरी स्कूल एडमिशन की पहली लिस्ट जारी आज 17 जनवरी 2025 को जारी कर दी गई है. अब स्कूल मेरिट लिस्ट और वेटिंग लिस्ट के नंबरों के बेसिस पर अलॉटमेंट किया जाएगा.
पेरेंट्स अब 18 से 27 जनवरी तक ईमेल के जरिए या सामने जाकर एडमिशन से संबंधित सवाल पूछ सकते हैं. उसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 3 फरवरी को जारी की जाएगी.
नर्सरी एडमिशन के लिए हर स्कूल दिल्ली शिक्षा निदेशालय के दिशा-निर्देश पर एडमिशन के लिए अपने पैमाने तय करता है. इस साल के नर्सरी एडमिशन के लिए कई स्कूलों ने अपना एडमिशन क्राइटेरिया तय कर लिया है, जो उनकी वेबसाइट पर है.
स्कूल की तरफ से हर बच्चे के लिए 100 पॉइंट्स रखे जाते हैं. स्कूल बच्चों को 100 पॉइंट्स सिस्टम के आधार पर अंक देंगे, और इसी के तहत एडमिशन लिस्ट तैयार की जाएगी.
इस सिस्टम में स्कूल से घर की दूरी, सिबलिंग यानी बच्चे का कोई भाई या बहन पहले से स्कूल में पढ़ता हो, अल्मनाई यानी बच्चे का कोई पेरेंट उस स्कूल में पढ़े हों, गर्ल चाइल्ड आदि क्राइटेरिया शामिल होते हैं.
इन क्राइटेरिया में डिस्टेंस/नेबरहुड क्राइटेरिया सबसे महत्वपूर्ण रह सकता है, जो इस बार भी सबसे अधिक अंक प्राप्त कर सकता है. अधिकांश स्कूल इसे 30 से लेकर 90 पॉइंट तक देते हैं.
स्कूल में 6km के दायरे में बच्चे का घर होने पर 50 पॉइंट्स, 6 से 8km के दायरे में बच्चे का घर होने पर 40 पॉइंट्स और 8 से 15km की दूरी के लिए 30 अंक निर्धारित किए गए हैं.
हालांकि, एडमिशन की सीट सुनिश्चित करने के लिए अल्मनाई और सिबलिंग जैसे क्राइटेरिया के अंक भी अहम भूमिका निभाते हैं, जिन्हें स्कूल 10 से 20 पॉइंट (विभिन्न आधारों पर) प्रदान करते हैं.