स्कूल की ऑनलाइन क्लासेस में भी होगी अच्छी पढ़ाई, फॉलो करें ये टिप्स

20 Nov 2024

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में प्रदूषण के चलते स्कूल की छुट्टियां कर दी गई हैं. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन क्लासेस के जरिए कराई जा रही है.

Credit: India Today

ऑनलाइन स्कूल की क्लासेस में पढ़ाई के दौरान फोकस बनाए रखना और अच्छे रिजल्ट्स हासिल करना थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकता है,

लेकिन कुछ टिप्स अपनाकर आप अपनी पढ़ाई को ज्यादा प्रभावी और मजेदार बना सकते हैं.

ऑनलाइन क्लास लेते वक्त ऐसी जगह बैठें जहां शोर-शराबा ना हो. ऐसे में पढ़ाई के दौरान डिस्ट्रैक्शन नहीं होगा.

आपके पास अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ एक आरामदायक कुर्सी और डेस्क होनी चाहिए. ताकि मन लगाकर पढ़ाई कर सकें.

लैपटॉप/कंप्यूटर की स्क्रीन को आंखों के स्तर पर रखें और हेडफ़ोन का उपयोग करें ताकि आवाज साफ सुनाई दे.

जितना हो सके, क्लास में नोट्स बनाएं. इससे आपको सीखने में मदद मिलेगी और बाद में रिवीजन आसान होगा.

अगर कुछ समझ नहीं आता, तो तुरंत टीचर से सवाल पूछें. इससे न केवल आपकी समझ में सुधार होगा, बल्कि बाकी बच्चों को भी मदद मिलेगी.

कई ऑनलाइन क्लासेस में चैट बॉक्स होता है, जिससे आप सवाल पूछ सकते हैं या महत्वपूर्ण बातें नोट कर सकते हैं.

गूगल डॉक्स, नोट्स ऐप्स, और अन्य डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करके आप अपनी पढ़ाई को और भी प्रभावी बना सकते हैं.

सप्ताह में एक दिन या दिन में कुछ समय रिवीजन के लिए रखें, ताकि जो कुछ आपने सीखा है, वह आपके दिमाग में बने रहे.

क्लास के दौरान, ऑनलाइन डिस्कशन और टीम प्रोजेक्ट्स के जरिए अन्य छात्रों और अध्यापकों से बातचीत करें. इससे आपकी समझ बेहतर होगी.

Pictures Credit: Pixabay